Chapter 4 अद्वैत की पहली शादी और आइसक्रीम कोन।

अद्वैत की बात सुनकर नव्या के चेहरे का रंग उड़ गया लेकिन उसने ना समझने की एक्टिंग करते हुए कन्फ्यूजन में कहा - "मतलब मैं समझी नहीं।‌ तुम बोलना क्या चाहते हो। मैंने क्या किया है।" अद्वैत ने कहा - "तुमने कुछ नहीं किया जान जो भी किया है तुम्हारी इस नाइट गाउन ने किया है।" अद्वैत उसे अपनी इंटेंस नजरों से देख रहा था।

नव्या शॉक्ड होकर उसकी तरफ देखती हैं और कहा - " मेरे बैग में और कोई नाइट ड्रेस नहीं थी इसीलिए पहन ली क्या हुआ इस गाउन में कोई प्रॉब्लम है क्या । "

अद्वैत ने तुरंत कहा - नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है। बस प्यारी लग रही हो। मैं भी चेंज करके आता हूं। बोलकर वो जाना लगा लेकिन नव्या ने उसे हाथ पकड़ कर रोक लिया और अपना सिर नीचे झुकाए और हिचकिचाते हुए कहा - "तुम्हें अगर कुछ करना है तो तुम कर सकते हो। मैं तुम्हें नहीं रोकूंगी। तुम्हारी कोई गलती थोड़ी है इसमें। मैं बच...बच्ची नहीं हूं। मैं समझ गई थी लेकिन बाय गॉड मैंने ये नाइट गाउन तुम्हें सेड्यूस करने को नहीं पहना है।‌ सच में मेरे सूटकेस में और कोई नाइट ड्रेस नहीं थी तो । तुम पति हो मेरे तुम्हारा हक है‌ तो। तुम कर लो जो तुम्हें करना है।" ये सब बोलते हुए नव्या के गाल लाल हो गये थें। उसने यह सब बहुत हिम्मत कर बोला था। उसने बोल तो दिया था लेकिन वो अंदर से बहुत घबरा रही थी और उसे खुद समझ नहीं आ रहा था वो क्या बोल रही थी।

उसकी बात सुनकर अद्वैत शौक हो गया और उसने नव्या को उसकी कमर से पकड़ा और उसे अपनी तरफ खींचा और उसे अपने सीने से सटा लिया । नव्या उसे शौक होकर देखने लगी । नव्या की मन में चलने लगा - ये इतनी जल्दी मान गया। अद्वैत ने calm and normal एक्सप्रेशंस के साथ कहा - ओके जान आई एम रेडी । बोलकर वो उसकी तरफ बढ़ने लगा ।

उसकी बात सुनकर ही नव्या की सांस थम गई। वो घबराने लगी। उसने अपना सिर नीचे झुका लिया और कसकर अपनी आंखें बंद कर ली थी। अद्वैत साफ उसकी घबराहट देख पा रहा था। अद्वैत धीरे-धीरे उसके पास आया और फिर उसके कान के पास आकर बोला - नव्या मेरी जान ‌ तुम सच में अभी बच्ची हो। बड़ी नहीं हुई हो। तुम जो चाहो करलो नहीं । आज हम दोनों जो चाहें वो कर सकते हैं। ये बात जब तुम मुझसे बोलोगी उस दिन हम दोनों सब कुछ करेंगें। ओके जान। बोलकर उसके गाल पर किस किया और कहा - मैं चेंज करने जा रहा हूं। बोलकर अद्वैत रूम के अंदर चला गया।

अद्वैत की बातों को सुनकर और उसके इस तरह किस करने से नव्या बिल्कुल ब्लैंक हो गई थीं और उसका चेहरा लाल हो गया था । वो एकटक जातेेेेेेेेे हुए अद्वैत को देख रही थी। अद्वैत के रूम में जाने के बाद उसने अपनी नजर उससे हटाईं और ना चाहते हुए भी उसकेेे चेहरे पर एक छोटी सी स्माइल आ गईं। उसने एक गहरी सांस ली और टेरिस की रेलिंग के पास खड़ी होकर चांद को देखनेे लगी ।

वहीं दूसरी तरफ।

अद्वैत रूम के अंदर आया और उसने गहरी सांस ली और अपनी शेरवानी उतरने लगा । उसने White Sherwani जिस पर हैंड गोल्डन वर्क था। उसके साथ simple white pajama और उसके साथ लेफ्ट कंधे पर एक white colour shawl उस पर भी गोल्डन लाइन बनी हुई थी। कमर में उसने एक पिंक कलर का shawl बंद हुआ था।‌ गले में उसने green pearl groom necklace पहना हुआ था। सिर पर पगड़ी भी थी। जो उसने पहले ही उतार दी थीं। जब उसने अपनी कमर में बांधा पिंक कलर का Shawl को खोला तो कुछ नीचे गिरने की आवाज आई। उसने जब नीचे देखा तो वहां पर ice cream cube🍨 and ice cream cones 🍦 थें। आते वक्त उसने यह एक आइस क्रीम स्टॉल से खरीदे थें क्योंकि वो जानता था कि उसकी बीवी नव्या के ये फ्लावर फेवरेट थें और इन्हें खाकर उसका मूड भी अच्छा हो जाता था।

वो ये‌ नव्या को देना ही भूल गया था एक्साइटमेंट की वजह से। उसने फिर से अपने कदम balcony trace कि तरफ बढ़ाये नव्या को देने के लिए लेकिन फिर कुछ सोचकर वो रुक गया। उसने अपने मन में कहा - मैं भी शॉवर लेने के बाद क्यों ना ये उसके साथ खाऊं । पिछली जिंदगी में उसने जबरदस्ती मुझे ये अपने साथ इतनी बार खिलाईं है कि अब ये मेरा भी फेवरेट हो गई है। उसने नव्या के साथ आइस क्रीम खाने के बारे में सोचकर उसने उन्हें नव्या को अभी देने का आईडिया ड्रॉप कर दिया और उन ice cream cube🍨 and ice cream cones 🍦 को रूम के बाहर जाकर रेफ्रिजरेटर में रख दिया। उस फ्लोर पर एक बेडरूम , एक सर्विस किचन और एक फैमिली लाऊंज था और निखिल की साइड भी सेम था।

अद्वैत ने ice cream cube🍨 and ice cream cones 🍦 को फ्रिज में रखने के बाद वो अपने रूम में वापस आ गया और बाथरूम के अंदर चला गया।

बाथरूम के अंदर अद्वैत सावर के नीचे खड़ा था और एक गहरी सोच में था उसने खोए हुए ही खुद से कहा - "क्या इस बार सब सच में ठीक हो सकता है या फिर नव्या ने फिर से।" बोलते बोलते वो रुक गया। और अपने मुंह पर हाथ फिरते हुए खुद से दोबारा कहा - नहीं मैं इस बार में नव्या पर शक नहीं कर सकता और और अगर इस बार भी नव्या ने वो किया जो पहले किया था तो मैं उसे सपोर्ट करुंगा पर उसे चोट बिल्कुल नहीं पहुंचा आऊंगा और नहीं किसी को पहचाने दूगाँ बिल्कुल भी नहीं मैं इस बार अपनी जान को कुछ नहीं दे दूंगा।" अद्वैत ने खुद से वादा करते हुए कहा।

अद्वैत ने आंखें बंद किए और खुद से एक स्माइल के साथ बोला - अब वो मेरी वाइफ है और सिर्फ मेरी है।

तभी अद्वैत को कुछ याद आया और उसने तुरंत अपनी आंखें खोली। उसका चेहरा सीरियस हो गया उसने अपने मन में सोचा - क्या मुझे नव्या को सब सच बता देना चाहिए लेकिन मैं उससे इस बार कोई झूठ नहीं बोलना चाहता और ना ही उसे कोई धोखा देना चहता हूं और यह तो सबसे बड़ा धोखा है कि मैं पहले से शादीशुदा हूँ और मेरी पहली वाइफ उसकी ही बहन है या कहेलो नकली बहन है। वो जिस औरत को अब तक अपनी मां मनाती हुई आई और वो जो उसकी सबसे बड़ी दुश्मन है। उसकी बेटी मेरी पहले पत्नी है। आईं थिंक मुझे उसे सच बता देना चाहिए लेकिन अगर मैं उसे बताऊं तो बताओ कैसे अगर उसने शादी करने की वजह पूछी तो मैं उसे वजह तो नहीं बता सकता ना और कहीं यह जाने के बाद उसने शादी तोड़ दी तो अरे तोड़ने की भी क्या जरूरत है । वो हर्षिता अहलूवालिया मेरी ऑन पेपर वाइफ है और लीगल भी नव्या तो मेरी लीगल वाइफ भी नहीं है और ना ही ये शादी लीगल हैं । ये जाने के बाद की वो मेरी लीगल वाइफ नहीं है। उसे तो डिवोर्स का भी इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है वह तो तब चाहे मुझे छोड़कर कर जा सकती हैं और अगर वो सच में चली गई तो। नहीं मैं उसके बिना नहीं रह सकता अभी तो सब कुछ ठीक हुआ है क्या मैं इस जन्म में नव्या के साथ थोड़ा सा भी टाइम भी नहीं बता पाऊंगा।" कहते-कहते उसकी आंखों में लाल हो गयी थीं और वो अपना सिर ऊपर कर शावर केबिन की सीलिंग को घूरने लगता है।वो अभी बहुत कंफ्यूज था। वो नव्या को सच भी बताना तो चाहता लेकिन सच बताने की बाद क्या होगा ये सोचकर वो नव्या को सब कुछ बताने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।

उसने कुछ देर सोचा और डिसाइड करते हुए कहा - मैं उसे इस बार कोई धोखा नहीं देना चाहता और ना ही कोई झूठ बोलना चाहता हूं। नव्या को आज नहीं तो कल सच से पता चलेगा ही और अगर उसे बाद में सच पता चलेगा तो वो और नाराज होगी इसलिए यही अच्छा होगा कि मैं उसे अभी ही सच बता दो और अगर उसके बाद वो मुझे छोड़ना चाहेगी तो मैं उसे छोड़ दूंगा। अद्वैत ने खुदसे कहा और शावर बंद किया और शावर केबिन से बाहर निकाल।

शावर केबिन से बाहर निकालने के बाद ही सामने बाथरूम के अंदरही वार्डरोब थीं । उसने वार्डरोब खोल कर उसके अंदर से एक फुल स्लीव ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक लोवर निकाला और चेंज कर लिया। ( Advait outfit look pictur see on Instagram id Mrsnavyaadvaitkapoor and follow for every updates , outfit looks and exciting reels related to story)

अद्वैत चेंज करने के बाद वो रूम में आया और डायरेक्ट सर्विस किचन कि तरफ गया और रेफ्रिजरेटर से दो आइसक्रीम कोन 🍦निकाली और फिर नव्या के पास गया।

नव्या अभी भी चांद को देख रही थी। अद्वैत balcony trace में आया और नव्या के पास आकर उसके कंधे पर टप किया । नव्या ने पीछे मुड़कर देखा उसके चेहरे पर उदासी और दर्द साफ देखा जाता था। उसकी आंखों में आसूं भी थे लेकिन वो बस बाहर नहीं आए थे। उसको इस तरह देखकर अद्वैत के दिल में दर्द होने लगा था। वो एकटक उसके चेहरे को देखने लगा।

नव्या ने उसे देखा और धीरे से बोला - क्या हुआ । अद्वैत ने अपने इमोशंस को कंट्रोल किया और एक गहरी सांस लेकर और चेहरे पर एक स्माइल लाकर कहा - कुछ नहीं हुआ। मैं बस तुम्हारे लिए ये आइसक्रीम लेकर आया था । बोलकर उसने अपने हाथ में पकड़ी एक icecream cone 🍦 को नव्या को नव्या को देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया।

नव्या ने अपनी नजर नीचे की और उस icecream cone 🍦को देखकर शॉक हो गई। उसने धीरे से अपना हाथ icecream cone 🍦 को लेने के लिए बढ़ाया और ले लिया। नव्या के icecream cone 🍦को लेने के बाद अद्वैत ने उसका हाथ पकड़ा और उसे उसी balcony trace पर रखे चेयर पर बैठा दिया।

नव्या बस अपने हाथ में पकड़ी icecream cone 🍦 को सिर्फ देख रही थीं। उसे खा नहीं रही थी। नव्या के चेहरे पर icecream cone 🍦को देखते हुए उदासी और स्माइल दोनों थी। अद्वैत उसे देखकर शौक नहीं था। वो जानता था कि नव्या के लिए ये icecream cone 🍦 कितनी स्पेशल हैं। उसने नव्या के कंधे पर हाथ रखा और कहा - नव्या जान इसे सिर्फ देखना नहीं है खाना भी है।

उसकी बात सुनकर नव्या अपने ख्यालों से बाहर आई और उसने अद्वैत की तरफ एक नजर देखा और फिर से उस icecream cone 🍦को देखते हुए बोला - ये icecream cone 🍦 मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि । वो बोल ही रही थी कि अद्वैत ने उसकी बात पूरी होने से पहले ही बोला - मुझे पता है जान ये icecream cone 🍦 तुम्हारे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि ये icecream cone 🍦 तुम अपनी मॉम-डैड के साथ खातीं थी और ये icecream cone 🍦 एक rituals था तुम्हारे और तुम्हारे मॉम-डैड के बीच कि जब Happy हों तब इस icecream cone 🍦को खाकर सेलिब्रेट करो और जब Sad हो तब इस icecream cone 🍦को खाकर खुद को मूड Cool and Happy करों। आई नो मुझे पता है।

उसने बोल तो दिया लेकिन जब नव्या का चेहरा देखकर उसे realize हुआ कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है।।

नव्या उसे शौक होकर देख रही थी। नव्या ने हिचकिचाते हुए पूछा - तुम तु तुम्हें कैसे पता। उसका सवाल सुनकर अद्वैत को समझ नहीं आया वह क्या जवाब दें। वो बिल्कुल चुप था।

क्या जवाब देगा अद्वैत नव्या के सवाल का और क्या इस बार अद्वैत को मिलेगा उसका प्यार जानने के लिए पढ़ते रहिए रिबॉर्न विथ ए लाइसेंस टू किल: पॉलीटिशियन टर्नेड माफिया लॉर्ड। Reborn with a License to Kill: Politician Turned Mafia Lord।

Guys please support my novel Like comment share and also give review on story and follow on Instagram id its.navyakapoor.

            
            

COPYRIGHT(©) 2022