Chapter 5 नव्या की शैतानी फोटोग्राफ्स और लाइफटाइम कमिटमेंट।

अद्वैत सोच ही रहा था कि वो क्या बोले तभी नव्या ने खुद बोला ‌- एक मिनट कहीं तुम्हें इस बारे में मलिश्का ने तो नहीं बताया । बोलकर वो अद्वैत को देखने लगी लेकिन अद्वैत ने कुछ नहीं बोला और नव्या ने उसकी चुप्पी को हां मानकर उसने मुस्कुराते हुए कहा - हां उसी ने बताया होगा । वो मेरे बारे में सब कुछ जनती है और मैं उसके बारे में सब कुछ जानती हूं। हम एक दूसरे के बारे में जितना जानते हैं ना उतना तो करण भी हमारे बारे में नहीं जानता । वो मेरी क्राइम पार्टनर है और मेरी बेस्ट फ्रेंड भी या फिर थीं। बोलते हुए उसके चेहरे पर जो स्माइल थी वो लास्ट लाइन बोलते बोलते गायब हो गई और उसके चेहरे पर उदासी आ गई।

नव्या ने अपनी नज़रें ऊपर उठाईं और अद्वैत की तरफ देखते हुए बोला - अब वो मुझसे नफरत करती है। उसके अकॉर्डिंग मैंने उसे उसके प्यार को छीना है और यह बात सही भी है अब मैंने तुमसे शादी करके उसको सही प्रूफ कर दिया ।मैंने उसके होने वाले पति से उसके ही मंडप में शादी की है और करण को भी यही लगता है कि मैंने उसे धोखा दिया है। उन्हें उन फोटोस पर विश्वास है मुझ पर नहीं। बोलते बोलते उसकी आंखों में आसूं आ गये।

नव्या को इस तरह देखकर अद्वैत को भी बुरा लगने लगा था सिर्फ नव्या के लिए। वो चाहता था कि नव्या icecream cone 🍦को खाकर खुश हो और वो यहां उदास हो गई थीं। अद्वैत अपनी चेयर से उठकर नव्या के पास आया और उसे अपनी सीने से लगा लिया। नव्या भी अद्वैत के सीने से चिपक गई और अद्वैत कि बैक पर पकड़ टाइट कर ली उसके एक हाथ में icecream cone 🍦 थी और दूसरे हाथ से उसने अद्वैत की शर्ट को अपनी मुट्ठी में भर लिया और उसके सीने से लगकर रोने लगी।

अद्वैत नव्या का सिर सहलाते हुए कहा - नव्या रिलैक्स शांत हो जाओ। कोई नहीं और वैसे भी उन फोटोस में जो था। वो गलत थोड़ी था वो भी सच था तो । उसकी बात सुनते ही नव्या ने शौक हो गई और उसके सीने से अपना चेहरा निकालकर उसकी शोक होकर देखने लगी । वो गुस्से में बोली - तुम कहना क्या चाहते हो वो फोटोस ...। उसे गुस्से में शोक देखकर अद्वैत ने अपने सिर पर हाथ रख लिया। नव्या आगे बोलने से पहले अद्वैत ने नव्या के मुंह पर हाथ रख दिया और खुद कहा - "अरे बाबा पहले पूरी बात तो सुन लो मैं ये कह रहा हूं कि वो सारी फोटोस रियल है लेकिन उसको लोग गलत तरह से देख रहे हैं। हमारे बीच कुछ नहीं है यहां तक कि हम तो एक दूसरे की दोस्त भी नहीं है लेकिन उन फोटोस को देखकर और जिस एंगल से फोटो ली गई है लोग हमें कपल समझ रहे हैं।" अद्वैत की बात सुनकर नव्या ने चेंन की सांस ली और तभी उसे खुद की और अद्वैत की नजदीकी का एहसास हुआ वो तुरंत अद्वैत से दूर हो गई।

अद्वैत ने एक स्माइल के साथ कहा - वैसे मैं सच में बहुत खुश हूँ उसे इंसान से जिसने हमारी वो फोटोस लिए थे। हम उन फोटोस में कितने क्यूट लग रहे थे ना एकदम परफेक्ट कपल की तरह ।

अद्वैत ने उसका हाथ पकड़ा और कहा - देखना जब मैं उस फोटोग्राफर‌ मिलेगा ना मैं उसे एक अच्छा सा गिफ्ट दूंगा। वो बोल ही रहा था कि उसे पहले ही नव्या की गुस्से सेभारी आवाज आती है नव्या ने कहा -"और मैं उसे वही जान से मार दूंगी। नव्या की बात सुनकर अद्वैत ने जलते हुए और गुस्से में कहा - ऑफ कोर्स तुम तो मरोगी ना उसने तुम्हें तुम्हारे प्यार करण से जो दूर किया है। नव्या ने अद्वैत को घूर और कहा - अद्वैत तुम्हें बार-बार करण को बीच में लाने की जरूरत नहीं है। मैं उस फोटोग्राफर‌ को इसलिए नहीं मारूंगी कि मैं करण स दूर हुई। बल्कि इसलिए कि उन फोटोस की वजह से चार जिंदगी बर्बाद हई है। नव्या ने कहा।

अद्वैत ने तुरंत एक स्माइल के साथ कहा - जी नहीं चार जिंदगियां बर्बाद नहीं हुई है। मेरी जिंदगी तो बिल्कुल बर्बाद नहीं हुई है। बल्कि मेरी जिंदगी तो आवाद हो गई है। तुम से तो इसलिए तीन जिंदगी बर्बाद हई है नहीं तीन‌ भी नहीं क्योंकि जब तुम मेरे साथ हो मैं तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद नहीं होने दूँगा। और मैं तो कह रहा हूँ कि किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं हुई है क्योंकि बोलते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है। शायद भगवान ने उन दोनों के लिए एक अच्छा पार्टनर ही चूस किया होगा।

अद्वैत की बात को सुनकर नव्या ने अद्वैत को घूरते हुए कहा - ओ‌‌ रियली अद्वैत मुझसे शादी कर कर तुम्हारी जिंदगी आवाद हो गई है लेकिन सिर्फ कुछ घंटे पहले तो तुम इसका उल्टा बोल रहे थे। अब क्या हुआ कुछ घंटे में सिर्फ इतना चेंज। उसकीबात सुनकर अद्वैत ने कुछ नहीं बोला बस अपनी नज़रें नव्या से के हटाकर इधर उधर करने लगा।

नव्या भी अद्वैत से अपनी नजरें हटाईं और जो कुछ भी हुआ था अभी तक उसके बारे में सोच कर कहा - वैसे तुम सही कह रहे थे और मैं भी चाहती हूँ कि मलिश्का और करण दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन करलें। उसने ये बात थोड़ी उदास होते हुए बोली । उसके चेहरे को देखकर ही अद्वैत उसके दर्द को समझ गया लेकिन अद्वैत ने गहरी सांस लेकर अपने इमोशंस को कंट्रोल किया और चेहरे पर एक स्माइल लाकर कहा - वो दोनों मूव ऑन कर लेंगे तुम उनकी चिंता मत करो और फटाफट ये icecream cone 🍦 फिनिश करो।

नव्या ने उसकी बात सुनकर अपना अपना सिर हां में हिलाया और icecream cone 🍦को धीरे-धीरे खाने लगी और कुछ बाइट के बाद ही उसके मूड में चेंज आ गया। नव्या चेहरे से उदासी गायब हो गई और जगह गुस्से आ गया उसने गुस्से में ही कहा - लेकिन हां अगर सब कुछ ठीक हो जाएगा ना तब भी मैं उस फोटोग्राफर को नहीं छोड़ने वाली मैं उसका ऐसा हाल करूंगी कि वो हमेशा याद रखेगा या फिर रखेगी। मैं उसकी जान ले लूंगी।

उसके मूड में चेंज देखकर अद्वैत को भी खुशी महसूस होने लगी और उसने एक स्माइल के साथ कहा - हां तुम जो चाहो करना मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। वैसे उसका हाल भी क्या अपने कॉलेज के उस प्रोफेसर क्या नाम था उसका आई थिंक भाटिया प्रोफेसर राइट तुम फोटोग्राफर के साथ भी क्या कुछ वैसा करने वाली हों। उसकी बात सुनकर नव्या फिर से शोक हो गई और उसने कहा - तुम्हें इस बार मैं कैसे पता क्या इस बारे में भी तुम्हें मालिशका ने बताया।

अद्वैत ने नॉर्मल एक्सप्रेशन के साथ कहा - जी नहीं इस बारे में मुझे मलिश्का ने नहीं तुम्हारे कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया था। शायद तुम भूल रही हो मैं तुम्हारे कॉलेज का ट्रस्टी हूं तो मुझे तुम्हारे हर कांड के बारे में पता है।

नव्या ने गुस्से में मुंह फुलाते हुए बोला - ओ हेलो मैं कभी कोई कांड वान नहीं करती हूं और शायद तुम भी भूल रहे हो कि मैं अपने कॉलेज की टॉपर हूं । मैंने उस प्रोफेसर के साथ जो किया था वो यह डिजर्व करता था । तुम्हें पता है वो लड़कियों को एक्स्ट्रा क्लासेज के बहाने अपने घर बुलाता था और उनका फायदा उठाने की कोशिश करता था यहां तक कि उस प्रोफेसर भाटिया ने निकिता को भी अपने घर एक्स्ट्रा क्लासेस के लिए बुलाया था लेकिन पहले दिन ही मल्लू ( मलिश्का ) ने मुझे इस बार में बता दिया तो मैं वहां पहुंच गई थी और निकिता को बचा लिया था।

नव्या ने निकिता के बारे में सोच और आगे कहा - वो निकिता बहुत innocent है ना वो बहुत जल्दी लोगों की बात में आ जाती है लेकिन मैं बिल्कुल भी innocent नहीं हों। मैं उसकी हरकतों के बारे में जानने के बाद उस प्रोफेसर भाटिया ऐसे ही छोड़ना नहीं चाहती थी । उसको उसके किए की सजा देना जरूरी था इसीलिए मैंने मल्लू ( मलिश्का ) के साथ मिलकर प्लान बनाया और हम दोनों सुबह-सुबह उसके घर चले गए और फिर हमने जो सोसाइटी का कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती थी। उन गाड़ी के भैया को हमने पैसे दिए और पूरी कॉलोनी का कूड़ा उस प्रोफेसर भाटिया के घर के आगे फिकवा दिया और उसके घर के बाहर एक केले का छिलका रख दिया था और उसके घर की बेल बजाई और हम छुप गए और फिर पता है क्या हुआ । नव्या ने हंसते हुए पूछा। वो ये सब बताते हुए बहुत ही एक्साइड और खुश लग रही थी ।

अद्वैत को कोई इंटरेस्ट नहीं था सुनने में और पूरा नहीं तो थोड़ा बहुत तो वो जानता था कि नव्या ने प्रोफेसर के साथ क्या किया है लेकिन नव्या की खुशी को देखकर अद्वैत ने अपना सिर हां में हिलाया और कहा - हां बताओ फिर क्या हुआ।

नव्या ने फिर से एक्साइड और हंसते हुए बोला - और फिर क्या जब वो प्रोफेसर भाटिया अपने घर से बाहर आया तो उसका पर केले के छिलके की वजह से फिसल गया और वो कूड़े में जा गिरा । हमने उसको उसकी सही जगह पर पहुंचा दिया था फिर मने उसके कुछ पिक्चर्स खींच लिया थें लेकिन इससे वो कॉलेज से फायर नहीं हो सकता था तो उसे कॉलेज से निकालना के लिए हमें उसके खिलाफ कुछ सबूत की जरूरत थी तो जब वो अपने ऊपर से कूड़ा साफ कर था और उस इंसान को ढूंढ रहा था जिसने ये किया है तभी मैं और मलिश्का उसके घर के अंदर चले गये और हमने उसके फोन से उसके सारे कारनामों के सबूत ले लिया थे । फिर हमने एक अच्छा सा आर्टिकल रेडी किया और कॉलेज ग्रुप पर डाल दिया था और फिर कॉलेज ने खुद ही उस प्रोफेसर भाटिया को फायर कर दिया था। था ना धांसू आइडिया मेरा ही आइडिया था। पता है उस भाटिया के खिलाफ कई सारी कंप्लेंट्स की थी लेकिन कभी किसी ने कोई एक्शन नहीं ही नहीं लिया इसलिए मैंने ले लिया। मैं कभी किसी का कुछ करने का वेट नहीं करती हूं । जो सोचा वो कर दिया फिर जिसको जो सोचना है सोचे आईं डोंट केयर। मेरे तरीके ना सबसे अलग है। बस काम हो जाना चाहिए मैं जो चाहती हूं वो करती हूं । तुम मुझे कोई लेक्चर मत देना मैं जैसेही हूं वैसे ही रहूंगी । नव्या ने अद्वैत को घूरते हुए कहा। वो खुद ख़ुश होकर अपनी तारीफ कर रही थी लेकिन अद्वैत को उसकी हरकत पर प्यार आ रहा था।

उसकी बात सुनकर अद्वैत ने उसके गाल पर पिंच किया और कहा - डोंट वरी जान मैं कुछ नहीं कहूंगा। अब तुम मेरी वाइफ हो अद्वैत कपूर की वाइफ अब तुम्हें कुछ सोचने की भी जरूरत नहीं है। जो तुम्हारा मन है वो करों बिना किसी टेंशन के । तुम्हें बिल्कुल भी बदलने की जरूरत नहीं है बस तुम जैसी हो वैसे ही रहो जो मन करता है वो करो और अगर कुछ हो तो मैं हुं ना अब तुम्हारे साथ तुम्हारा पति मैं संभाल लूंगा। उसकी बातों को सुनकर एक बार फिर नव्या शौक हो गई।

उसके आगे एक सीन घूमने लगा। एक बच्ची जो चार-पांच साल की होगी वो रो रही थी बेड पर बैठकर रो रही थी कि तभी एक आदमी अंदर आया वो आदमी दिखने में हैंडसम था और उसकी एज 30 या 32 होगी। वो आदमी रूम के अंदर आया और जैसे ही उसकी नजर वहां बेड पर बैठी बच्ची पर गई वो तुरंत उस बच्ची के पास आया और उसके आंसू पहुंचते हुए कहा - क्या हुआ नव्या बेटा । छोटी बच्ची नव्या ने जबाव में बस मम्मा कहा। वो आदमी समझ गया क्या हुआ है। उसने धीरे से कहा - मम्मा ने डांटा है लेकिन क्यों पापा को बताओ । मम्मा की चुगली कर सकते हो आप मेरे साथ। उसकी इस लाइन सुनकर छोटी बच्ची नव्या हंसने लगी और कहा - मम्मा ने मुझे डांटा । उस आदमी ने कहा - लेकिन क्यों डांटा बताओ क्या हुआ है।

उस छोटी बच्ची नव्या ने अपने गाल से आंसू साफ करते हुए कहा - मम्मा ने बोला कि मैं बिना कुछ सोच कुछ भी कर देतीं हों। उसकी बात पर उस आदमी ने हंसते हुए बोला - अच्छा ऐसा क्या कर दिया आपने। उस छोटी बच्ची नव्या ने अपना सिर नीचे झुकाकर कहा - मैंने एक लड़के को मारा। बोलकर उस छोटी बच्ची नव्या ने अपना सिर ऊपर किया और कहा - वो मलिश्का को तंग कर रहा था और उसने सॉरी भी नहीं बोला तो। उसकी बात सुनकर वो आदमी फिर हंसने लगा और छोटी बच्ची नव्या को अपनी गोद में बैठाया और कहा - बच्चे जो आपने किया ठीक किया लेकिन मम्मा भी सही है बट एनीवे पापा की बेटी हो तो वो ही करोगी ना जो पापा करते हैं। मैं भी ऐसा ही हूं मैं भी कुछ भी कर देता हूं और फिर जिसे जो सोचना है वो सोचे और जो गलती करेगा उसे सजा तो मिलनी चाहिए ना तो शांत हो जाओ । बेटा बस आप जैसे हो वैसे रहना बाकी पापा संभाल लेंगे। बोलकर उस आदमी ने छोटी बच्ची नव्या को अपने गले से लगा लिया। बच्ची के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।

अद्वैत ने नव्या के आगे चूटकी बजाई तो वो अपनी सोच से बाहर आईं और फिर नव्या ने अद्वैत से कहा - मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। मैं खुद बहुत स्ट्रांग हो । मैं खुद खुद को संभाल सकती हूं। बोलकर उसने अपना मुंह दूसरी साइड कर लिया और अपनी icecream cone 🍦को खाने लगी।

नव्या की बात सुनकर अद्वैत भी फिर से स्माइल करने लगा और कहा - हां मुझे पता है जान तुम बहुत स्ट्रांग हो और मैं चाहता हूं तुम हूं हमेशा स्ट्रांग रहो और मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहूंगा तुम्हारी स्ट्रेंथ और पावर बनकर । जब भी तुम्हें मेरी जरूरत होगी मैं तुम्हारे साथ हूंगा। अद्वैत की बात सुनकर नव्या फिर से एक बार शौक हो गई । उसने अपने मन में सोचा - क्या यही लाइंस उसे उसके मम्मी पापा नहीं बोलते थें और इन लाइंस को सुनकर ही तो वो कभी भी कुछ भी करने से डरती नहीं थी । आज पहली बार वो किसी और के मुंह से लाइन दोबारा सुन रही थी उसके मम्मी पापा के इस दुनिया से जाने के बाद और जब वो उसके साथ थे तब भी उनके अलावा यह लाइन उसे कभी किसी ने नहीं बोली थी कभी करण ने भी नहीं।

नव्या शौक होकर अद्वैत को देखने लगी। अद्वैत की नजर भी उस पर गई और उसने आंखों से ही कहा - क्या हुआ। नव्या ने जवाब में अपना सिर ना में हिलाया दिया लेकिन उससे नजरे नहीं हटाईं। उसके इस बिहेवियर को देखकर अद्वैत शौक हो गया और वो उसके पास आता है और उसके गाल पर हाथ रखकर कहा - क्या हुआ बताओ क्या सोच रही हों। नव्या ने उसे देखते हुए ही और हिचकिचाते हुए कहा - मैं मैं सोच रही हो कि तु तुम मेरे साथ इतनी अच्छी तरह बिहेव क्यों कर रहे हो। तुम भी मुझसे नफरत करों । मैंने तुम से भी तो तुम्हारा सब कुछ छीन लिया है। हां मुझे मजबूरी में तुमसे शादी करनी पड़ी लेकिन सब कुछ मेरी वजह से ही हुआ है मैंने ही तुमसे मदद मांगी थी करण और करण के पापा के उस आर्टिकल को छापने से रोकने के लिए। उस आर्टिकल को छपने से रोकने के लिए ही तो हम दोनों एक दूसरे से छुप कर मिलते थे और तभी किसी ने हमारी वो पिक्चर्स ले लीं। ना ही मैं तुमसे मदद मांगती और ना ऐसा होता।अद्वैत मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड मलिश्का और अपने प्यार करण को धोखा दिया। यह भी सच है कि मैं उन दोनों से झूठ बोलकर तुमसे मिलती थी लेकिन उसकी वजह कुछ और थी मैं तुमसे सिर्फ इसलिए मिलती थी कि मैं आर्टिकल को छपने से रोक सको और अद्वैत यह बात भी बिल्कुल सच है ना सिर्फ मेरी वजह से करण की डेड की मौत हुई है। मैंने कितनी कोशिश की थी उस आर्टिकल को छपने से रोकने के लिए लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाई मैंने पहले मलिश्का और करण से उनके पापा को छीन लिया और फिर अपनी बेस्टफ्रेंड मलिश्का से उसके प्यार को उससे छीन लिया । उसके मंगेतर से उसी के मंडप में शादी कर ली । मैं सब से उनका सब कुछ छीन लेती हूं ना सिर्फ मेरी वजह से करण और मलिश्का के डैड अब इस दुनिया में नहीं है। मैं खूनी हूं खूनी मैं ...।यह सब कहते-कहते उसकी आंखों में आंसू आ गए थे। नव्या के हाथ से उसकी icecream cone 🍦 भी नीचे गिर गई और नव्या ने अपने दोनों हाथों से अद्वैत के दोनों हाथों को पकड़ लिया था।नव्या के आगे सब कुछ घूमने लगा था। उसे अब सारी गलती अपनी लग रही थी ।

नव्या बोली जा रही थी और नव्या आगे बोलती उससे पहले ही अद्वैत ने अपने में पकड़ी icecream cone 🍦को फेंक कर कहा - नव्या जस्ट शट अप। तुमने कुछ नहीं किया है । नव्या जो हुआ उसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है तुमने अपनी पूरी कोशिश की थी ना उस आर्टिकल कुछ छपने से रोकने के लिए । तुमने जानबूझकर कुछ भी नहीं किया है और उन्होंने सुसाइड की थी खुद तुमने उन्हें नहीं मारा तुम कोई खूनी नही हुईं। कहते हुए अद्वैत ने उसे अपनी सीने से गले लगा लिया था। नव्या ने अपना चेहरा उसकी सीने से निकला और आंखों में आसूं के साथ कहा - हां उन्होंने सुसाइड की थी लेकिन वजह मैं थी ना। अद्वैत ने उसका सिर फिर से अपने सीने में छुपाया और कहा - नव्या मैंने कहा ना तुम्हारी कोई गलती नहीं है तो मतलब नहीं है। वो आर्टिकल किसी और ने छापा था तुमने नहीं। ओके तुम्हारी कोई गलती नहीं है और अब फालतू की बातें सोच कर अपने आप को स्ट्रेस मत दो वरना बीमार हो जाओगी।

अद्वैत नव्या को शांत करन चाहता था लेकिन शांत हो ही नहीं रही थीं। वो उसकी पकड़ से छूटने की कोशिश करते हुए और रोते हुए बोली- तुम मेरी इतनी फिक्र मत करो तुम तुम भी तुम भी मुझसे नफरत करो मैंने तुमसे भी तुम्हारे प्यार को छीन लिया। तुम भी तो मलिश्का से प्यार करते हो।

उसकी बात सुनकर अद्वैत ने शोक एक्सप्रेशंस के साथ तुरंत कहा - वेट तुमसे किसने कहा कि मैं उससे प्यार करता हूँ। मुझे कभी मलिश्का से प्यार नहीं हुआ। उसकी बात सुनकर नव्या फिर से शौक हो जाती है ।

नव्या ने रोना बंद कर किया और अपना चेहरा अद्वैत के सीने से निकाला और उसने भी शौक एक्सप्रेशंस के साथ कहा - तुम झूठ क्यों बोल रहे हो। आईं नो तुम उससे प्यार करते हो और मलिश्का भी तुमसे बहुत प्यार करती है । तब ही तो तुम दोनों शादी कर रहे थें।

अद्वैत ने नव्या को देखा जिसने रोना बंद कर दिया था। उसका ध्यान डाइवर्ट होता देखकर उसने चेन की सांस ली और उसने नव्या से कहा - वो मुझसे प्यार करती थी बट में उससे प्यार नहीं करता था। मेरे दिल में उसके लिए कभी कुछ नहीं था।

अद्वैत की बात सुनकर नव्या की चेहरे पर फिर से शौक एक्सप्रेशंस आ गए और उसने उन्हीं एक्सप्रेशंस के साथ कहा - अगर तुम उससे प्यार नहीं करते तो उससे शादी क्यों कर रहे थें। तुम दोनों की तो लव मैरिज थी मुझे पता है और मालिशका ने मेरे सामने ही तो तुम्हें शादी के लिए प्रपोज किया था तुमने एक्सेप्ट भी तो किया था ना।

अद्वैत ने उसकी बात पर अपना सिर हिलाते हुए कहा - राइट जान मैंने उसका शादी प्रपोजल एक्सेप्ट किया था उसका प्यार नहीं। वो भी तुम्हारी तरह। उसकी बात सुनकर नव्या ने फिर से शौक होकर और कन्फ्यूजन में कहा - मतलब तुम कहना क्या चाहतें हों मैं समझी नहीं।

अद्वैत ने आंखें बंद कर गहरी सांस ली और फिर अपनी आंखें खोलकर अद्वैत ने चेहरे पर फ्रस्ट्रेशन के साथ नव्या से बोला - वेट मैं तुम्हें समझता हूं जैसे निकिता की जिद के कारण तुम्हें मुझसे शादी करनी पड़ी उसी तरह मुझे निखिल की ज़िद के कारण मलिश्का से शादी करनी पड़ रही थी एक्चुअली वो निखिल ने ज़िद पकड़ ली थी कि वो निकिता से अभी शादी करना चाहता है लेकिन मैं उसका बड़ा भाई हूं और मेरी शादी हुई नहीं थी तो जब तक बड़े भाई की शादी नहीं हो जाती तब तक छोटे भाई की कैसे होती है इसलिए मेरे डैड ने मुझे जल्द से जल्द शादी के लिए लड़की ढूंढने को कहा था अपने लिए और तभी मुझे मलिश्का ने प्रपोज किया था शादी के लिए तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया अद्वैत ने मन में कहा - सॉरी नव्या कुछ ऐसे सच है जो मैं तुम्हें कभी नहीं बता सकता कभी भी नहीं।

उसकी बातों को सुनकर नव्या ने गुस्से में कहा - क्यों नहीं करते उसे प्यार कितनी तो प्यारी है वो क्या कमी है उसमें। अद्वैत ने उसकी बात सुनकर इरिटेट होकर कहा - अरे तुमने उसे दिखा नहीं है वो कैसे फिल्मी बातें करती है प्यार को लेकर। कैसे मुझे price charming , prince charming बोलती रहती थी। उसकी बात सुनकर नव्या ने कहा - अरे वो तुमसे प्यार करती थी। तभी तो तुम्हें हमेशा prince charming बोलती थी।

उसकी बात सुनकर अद्वैत ने गुस्से में और फ्रस्ट्रेशन के साथ कहा - करती होगी। लेकिन मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं थी वो तो डैड चाहते थे कि मैं उससे शादी करु वरना मैं उससे कभी भी शादी के लिए भी हाँ नहीं करता।वरना मेरे दिल में उसके लिए कुछ भी नहीं था। प्यार तो बहुत दूर की बात है मैं उसे लाइक तक नहीं करता था और ना ही अब करता हूं। नव्या ने कहा - ऐसे मत बोलो कितनी तो अच्छी है वो थोड़ी सी पागल है बट दिल की बहुत अच्छी है । ये बोलकर उसने फिर अद्वैत की तरफ देखते हुए कन्फ्यूज़न में कहा - वैसे तुम्हारे डेड क्यों चाहते थे तुम मलिश्का से शादी करो । शादी एक लाइफ टाइम कमिटमेंट होती है जब तुम उससे प्यार नहीं करते थे तो तुम्हें किसी के प्रेशर में आकर उससे शादी करने के लिए नहीं तैयार होना चाहि था।

तुम्हारे डैड क्यों चाहते थे तुम मलिश्का से शादी करो । ये लाइन सुनकर अद्वैत के चेहरे का रंग उड़ गया था । अद्वैत ने अपने मन में कहा - सॉरी नव्या मैं तुमसे जो बोल रहा हूं वो झूठ है लेकिन मैं चाहकर भी तुम्हें सच नहीं बता सकता क्योंकि अगर बता दिया तो तुम मुझसे हमेशा के लिए दूर हो जाओगी। अभी तो तुम मुझे मिली हो अभी में तुमसे दूर नहीं होना चाहता हूं ।

अद्वने अपने इमोशंस को कंट्रोल किया और कुछ देर कुछ सोचा और कहा - अरे अभी बताया तो था कि वो निखिल करना चाहता था ना तुम्हारी बहन निकिता से शादी। उसने ज़िद पकड़ ली थी और मेरे डैड ने भी ज़िद पकड़ ली मेरी शादी मलिश्का से करने की । वो 24 घंटे तो मेरे आसपास भी घूमती रहती थी मैं जहां जाऊं वहां पहुंच जाती थी उसकी उन हरकतों के कारण मेरी फैमिली को भी लगने लगा था कि मेरा और उसका चक्कर चल रहा है इसीलिए मजबूरी में उससे शादी के लिए तैयार होना पड़ा और मैंने बहुत मन करने की कोशिश की थी लेकिन डैड मन ही नहीं वो कभी मेरी बात सुनते ही नहीं है और नव्या मैं भी जानता हूं कि शादी एक लाइफ टाइम कमिटमेंट होती है लेकिन कभी कभी अपनों के लिए अपनों के लिए ना चाहते हुए भी कई सारी चीज करनी पड़ती है। जैसे तुमने मुझे से शादी कि अपनी बहन के लिए।

अद्वैत कि बात सुनकर नव्या के चेहरे पर फिर उदासी आ गई और उसने कहा - वैसे अद्वैत अब हम क्या करेंगे अब तो हम दोनों ने भी एक दूसरे से लाइफ टाइम कमिटमेंट कर लिया है।

नव्या की बात सुनकर अद्वैत ने एक स्माइल के साथ कहा - हां कर ली है तो मैं तो इस लाइफ टाइम कमिटमेंट को निभाने के लिए तैयार हूं। हां मलिश्का के साथ मुश्किल हो सकता था था लाइफ टाइम कमिटमेंट निभाना क्योंकि मलिश्का बिल्कुल मेरे टाइप की नहीं थी लेकिन तुम्हारे साथ निभाना आसान होगा क्योंकि तुम बिल्कुल मेरे टाइप की हो। मैं सच कहूं ना तो तुम मेरी ड्रीम गर्ल हो। तुम बिल्कुल वैसे हो जैसी वाइफ मैं खुद के लिए चाहता था। बोलते हुए अद्वैत के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई थी।

उसकी बात सुनकर नव्या ने शौक होते हुए कहा - अच्छा ऐसा क्या है मुझ में और और थोड़ी देर पहले तो तुम ही बोल रहे थे ना कि मैं तुमसे नफरत करता हूँ । यहां तक कि तुमने यह भी कहा था की अगर मैं इस दुनिया में अकेली लड़की होती ना तो भी मैं तुमसे शादी नहीं करता अब मैं तुम्हारी कैसे ड्रीम गर्ल बन गई।

नव्या की बात सुनकर अद्वैत ने अपने कान पकड़े और कहा - नव्या मैंने तुमसे पहले जो भी कहा था उसके लिए सॉरी बस गुस्से में था लेकिन अब मुझे अपनी सारी गलतियां का एहसास हो चुका है और अब मैं गलती से भी कोई गलती नहीं करूंगा प्लीज पहली बार और लास्ट बार प्लीज हो सके तो मुझे माफ कर दो। नव्या ने जवाब में अपना सिर हां में हिलाया और कहा - माफ कर दिया।

अद्वैत के चेहरे पर स्माइल आ गई उसने नव्या के गालों पर हाथ रखा और उससे कहा - तुम ना सच में एक परफेक्ट पॉलिटिशियन की परफेक्ट पॉलीटिशियन वाइफ। मुझे अपने लिए एक ऐसी वाइफ ही चाहिए थी जो सिर्फ़ मेरा ही साथ नहीं दे बल्कि मेरे सपने में मेरे साथ दे। तुम जिस एटीट्यूट और कन्फिडेंस के साथ बोलती हूं ना तुम अपने उसी कॉन्फिडेंट से एक परफेक्ट पॉलीटिशियन बन सकती हो अब पॉलिटिशियन की वाइफ तो तुम बन गई हो अब ना नव्या तुम भी ना एक पॉलिटिशियन बन जाना जाओ और फिर तुम दोनों फिर एक परफेक्ट पॉलीटिशियन कपल बनेंगे।

नव्या ने उसकी बात सुनकर कहा - जी नहीं मैं पॉलीटिशियन की वाइफ बनकर ही ठीक हूं मुझे कोई पॉलिटिशियन वगैरा नहीं बनना। Okay। बोलकर वो हंसने लगी नव्या की हंसी को देखकर अद्वैत भी मुस्कराने लगा। नव्या एक बार फिर सब कुछ भूल गई थी । वो फिर से clam and chill हो गई ये देखकर अद्वैत ने चैन की सांस ली । उसका मन नव्या को गले लगाने का करने लगा लेकिन वो खुद को कंट्रोल करने लगा लेकिन जब उससे नहीं हुआ तो उसने नव्या क अपने गले से लगा ही लिया । उसके इस एक्शन से नव्या शौक हो गईं लेकिन उसने अद्वैत को कुछ नहीं कहा और ना ही उसे खुद से दूर किया।

अद्वैत ने पहले जी भरकर उसको गले लगाया और फिर वो उससे दूर हुआ और उसने नव्या के गाल पर हाथ रखकर कहा - नव्या तुम बिल्कुल चिंता मत करो। मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा। उसकी बात सुनकर नव्या ने एक स्माइल दी और अद्वैत का हाथ जो उसके गाल पर था उस पर नव्या ने अपना हाथ रखकर ‌कहा - अद्वैत सब कुछ ठीक है। बस कभी कभी हम जो लाइफ में चाहते हैं वो नहीं होता लेकिन जो होना था वो हो गया। अद्वैत हमे उसे भूल जाना चाहिए और इस रिश्ते को एक मौका भी देना चाहिए।

अद्वैत ने एक स्माइल दी और कहा - नव्या बेबी तुम्हें कोई जरूरत नहीं है इस रिश्ते को मौका देना कि। नव्या मुझे तुमसे रिश्ते को मौका नहीं बस एक छोटा सा प्रॉमिस चाहिए कि जब तक तुम इस रिश्ते में रहोगी तुम मुझे धोखा नहीं दोगी।

नव्या ने भी अद्वैत का हाथ पकड़ा और कहा - डॉन'ट वरी तुम्हें कभी धोखा नहीं दूंगी । आई प्रॉमिस यू। लेकिन अब हमें पूरी जिंदगी एक दूसरे के साथ रहना होगा तो।

अद्वैत ने एक स्माइल के साथ कहा - तो क्या हुआ आईं नो शादी एक लाइफ टाइम कमिटमेंट है लेकिन जरूरी थोड़ी है कि वो कमिटमेंट एस ए कपल की जाऐ एस ए फ्रेंड भी तो कि जा सकती है ना। हम दोनों नहीं चाहते थे लेकिन हमारी शादी हो गई है और अब हो गई है तो इसे निभाते हैं लेकिन एक दूसरे के दोस्त बनकर। दुनिया के सामने कपल और रूम में सिर्फ एक दूसरे के दोस्त। So darling, are you ready to make a lifetime commitment with me as a friend? बोलकर अद्वैत ने अपना हाथ आगे कर दिया।

उसकी बात सुनकर नव्या शौक और खुश दोनों थीं। उसके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई और उसने उसी स्माइल के साथ अपना हाथ अद्वैत के हाथ पर रख दिया और कहा - Yes I'm Ready। बोलकर वो नव्या नव्या खुद उसके गले लग गई। उसकी इस एक्शन से अद्वैत शौक हुआ लेकिन वो अपनी नव्या के करीब होने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता था इसीलिए उसने भी नव्या को कसकर अपने गले से लगा लिया।

क्या सब कुछ ठीक हो जाएगा या नहीं जानने के लिए पढ़ते रहिए रिबॉर्न विथ ए लाइसेंस टू किल: पॉलीटिशियन टर्नेड माफिया लॉर्ड। Reborn with a License to Kill: Politician Turned Mafia Lord।

Please like comment share and also give review on story and follow on Instagram id Its.navya kapoor.

                         

COPYRIGHT(©) 2022