/0/60953/coverbig.jpg?v=23f7d62daa8181eed83cbd9b21c1dd2b)
अद्वैत की कार एक विला में इंटर करती हैं। उस विला को किसी दुल्हन की तरह सजाया हुआ था। उस विला के बाहर बहुत सारी एक्सपेंसिव कार्स खड़ी हुई थीं। वो विला एक classical modern Spanish design mansion या हवेली था। उस मेंशन में हर चीज़ पुराने जमाने की और एंटक थीं और इस मेंशन की एक खास बात ये थे कि इस घर को पाकिस्तान के बेस्ट डिजाइनरों ने डिजाइन किया था। पाकिस्तान में लोगों के पास खाने के पैसे नहीं है लेकिन वहां के लोगों के घर बड़े-बड़े लोगों के घरों को पीछे छोड़ देते हैं।
ये विला अद्वैत के डेड के डेड के डेड के द्वारा बनवाया गया था। मतलब अद्वैत के पर दादू के द्वारा। ये घर तब बना था जब पाकिस्तान और इंडिया अलग नहीं होते थे मतलब देश आजाद होने से पहले। लगभग 80-90 साल पहले। उस टाइम और अभी भी ये पंजाब के सबसे एक्सपेंसिव विल्स में से एक था।
घर के आस-पास काफी गॉड्स थे। अद्वैत के डेड MLA थे तो common था।अद्वैत की कार विला के अंदर इंटर करती हैं और अद्वैत बाहर निकलता है। और अपनी गाड़ी की चाबी एक गार्ड की तरफ उछलता है और कहता है - "पार्क आईट"। बोलकर जल्दी से घर के अंदर चला जाता है। उसे देखकर अभी कोई भी बता सकता था कि वो बहुत हड़बाड़ी में हैं।
गार्ड शौक था क्योंकि आज से पहले अद्वैत ने अपनी किसी भी चीज को कभी किसी भी गार्ड या सर्वेंट्स को नहीं छूने दिया था। यहां तक कि वह अपनी कार , जीप भी हमेशा खुद ही पार्क करता था। अद्वैत के लिए उसकी जान से ज्यादा प्यारी उसकी कार्स और उसका सपना था। जिनके लिए वह कुछ भी कर सकता था। ये बात सब जानते थे लेकिन शायद अब वक्त बदल चुका है और अद्वैत भी और उसकी जान से प्यारी चीज भी।
उस गार्ड ने अपने मन मे कहता है - "आज सर ने मुझे कार पार्क करने को कहा लेकिन क्यों आज से पहले तो ऐसा कभी नहीं किया।आज सर को क्या हुआ पहले जितनी जल्दी में बाहर गये थें। अब उससे दुगनी जल्दी में अंदर गयें हैं। लगता है सर को सुहागरात की जल्दी है। इन पर भी शादी के साइड इफेक्ट्स होने लगे अभी तो सुना ही था की शादी के बाद लोग बदल जाते है और आज देख लिया और वह हंसते हुए गाड़ी पार्क करने चला जाता है।"
अद्वैत घर के अंदर इंटर करता है और सीधे लिफ्ट के अंदर चला जाता है। नीचे अद्वैत के मॉम डैड का रूम था और उसकी बुआ का वो उनके साथ ही रहती थी। फर्स्ट फ्लोर उसके भाई निखिल के लिए था और सेकंड फ्लोर अद्वैत का था। इस वक्त काफी रात हो चुकी थी तो इसलिए घर में सब सो चुके थे अब अद्वैत से अपनी नव्या को देखने का इंतजार हो ही नहीं रहा था वह बहुत एक्साइटिड था अपनी नव्या को देखने के लिए। उसे लिफ्ट से अपने रूम तक पहुंचने में 10 सेकंड ही लगे होंगे और इतने में ही अद्वैत को अपना रूम दूर लगने लगा था।
वो लिफ्ट से निकाल कर अपने रूम की तरफ भागता है और गेट के सामने रूक जाता है। उसके दिल की धड़कन तेज हो गई थी। उनको काबू कर और एक गहरी सांस लेकर अद्वैत ने गेट खोला।जैसी ही उसने अपने रूम का दरवाजा खुलता है उसकी नजर बेडसाइड टेबल के साइड में बैठी नव्या पर जाती है।
उसकी नव्या पर जिसने इस वक्त एक बहुत ही खूबसूरत पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था। एक कंधे पर दुपट्टा और नीचे triangular dupatta plates के साथ लहंगे के पीछे पर पिन किया हुआ था । हाथों में पिंक कलर की चूड़ियां और डायमंड बैंगल्स कॉम्बिनेशन से चूरा थें । गले में एक सुंदर सा पिंक कलर का हार कानों में झुमके और नाक में एक छोटी सी डॉट जैसी नथनी थी और उसके बाल खुले हुए थे बालों में मांग टीका था। उसके गले में इस वक्त अद्वैत के नाम का मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर था वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। (Go and check the picture of lehenga on Instagram id its.navyakapoor. Follow for all updates, pictures because that account for only this story)Read karne ke baad jaana okay now read।
नव्या वह बहुत खूबसूरत थी गोरा रंग और बेदाग चेहरा। उसकी आंखों का कलर ग्रीन कलर का था जो एक रेयर आई कलर था उसकी ग्रीन आँखे जो उसकी खूबसूरती में चाँद चांद लगा रही थी। पतले हॉट और एक छोटी सी खूबसूरत सी नाक थी। उसके कानों के पीछे एक तिल था जो एक काला टीके की तरह लगता था।
उसका सिर के ऊपर वाला दुपट्टा अभी बेड के साइड पर नीचे गिरा हुआ था और वो इस वक्त अपने पैरों को फूलड किए हुए अपने सर को घुटनों के बीच रखे हुए बैठी हुई थी। अद्वैत ने उसे दिखा तो उसको लगा शायद वो सो गई थी। लेकिन अद्वैत ने जैसे ही गेट खोला नव्या ने अपना सिर उठाते हुए उसे देखा वो उसे देखकर शॉक्ड हो गई। वो उसे अचानक देखकर शौक हो गई वो बहुत क्यूट लग रही थी रोने की वजह से उसकी आंखें और गाल लाल हो चुके थे उसकी नाक भी थोड़ी सी लाल हो चुकी थी वह इस वक्त बहुत प्यारी लग रही थी। वो उसे अचानक देखकर खड़ी हो गई और बोली - तुम यहां मेरा मतलब है तुम आ गये।
अद्वैत को तो कुछ सुना ही नहीं दे रहा था उसका ध्यान तो उसके खूबसूरत चेहरे पर था और अचानक उसने आगे बढ़कर नव्या को हग कर लिया । नव्या शौक थी वो उसने उससे छूटने की कोशिश की पर अद्वैत ने नहीं छोड़ा तभी उसे अद्वैत की आवाज आई अद्वैत ने उसके कान में धीरे से कहा - "प्लीज थोड़ी देर के लिए सिर्फ थोड़ी देर के लिए मुझे तुमको हग कर लेने दो |" नव्या अभी भी शौक थी पर फिर भी वो थोड़ी देर के लिए ऐसे ही खड़ी रही।
पर शायद अद्वैत तो नव्या को छोड़ने के मूड में ही नहीं था। 1मिनट 2 मिनट 3 मिनट........5 मिनट......8 मिनट..... 10 मिनट। ऐसे ही 10 मिनट भी जाते हैं पर अद्वैत ने अभी तक नव्या को नहीं छोड़ा था लेकिन इतनी देर से खड़े होने की वजह से अब नव्या और झटपट आने लगी थी इसलिए उसने कहा - "अद्वैत अब प्लीज छोड़ो ना।" लेकिन अद्वैत ने इग्नोर कर दिया। लेकिन फिर नव्या और तेज झटपट आने लगी और उस बार-बार छोड़ने की कहने लगी तो फाइनली अद्वैत ने से छोड़ दिया।
अद्वैत ने नव्या को बहुत टाइटली हग किया हुआ था। नव्या को एक पल के लिए लगा कि वह दम घुट कर ही मार जाएगी। अद्वैत का तो नव्या को छोड़ने का कोई इरादा ही नहीं था लेकिन जब नव्या ज्यादा झटपटाने लगी तो अद्वैत ने फाइनली उसे छोड़ दिया।
अद्वैत उससे अलग हुआ और प्यार से उसके गाल पर हाथ रखते हुए कहा - "Are you okay".
नव्या जो अभी भी उसकी इस हरकत से शौक थी उसने कंफ्यूज होते हुए और उसने अपने गाल से आंसू पोंछते हुए कहा - "Hmm yes मुझे क्या होगा लेकिन तुम्हें क्या हुआ है तुमने मुझे Hug क्यों किया तुम्हें मेरी इतनी फिक्र कब से होने लगी और तुम यहां क्या कर रहे हो। तुम तो बाहर चले गए थे ना।"
अद्वैत मन में कहा - "I am very happy jaan तुम्हें पहले की तरह देखकर वरना मुझे तो लगा था मैं तुम्हें कभी दोबारा ऐसे देख ही नहीं पाऊंगा । । I promise you jaan पहले जो हुआ था वो इस बार बिल्कुल भी नहीं होगा। तुम्हारी Smile अब कभी भी तुम्हारे चेहरे से नहीं जाएगी और तुम्हारे चेहरे पर स्माइल लाने के लिए इस बार में किसी भी हद तक जाने को तैयार हुँ किसी भी हद तक।"
नव्या जो उसे ही देख रही थी रही थी उसने कहा - "बोलो ना क्या हुआ तुम यहां क्या कर रहे हो और ये अचानक तुम्हें हुआ क्या है।"
नव्या ने देखा कि अद्वैत अब भी कुछ नहीं बोल रहा है तो उसने फिर कहा - "Advait are you fine ना और तुम्हें हुआ क्या है मैं इतनी फिक्र क्यों कर रहे हो और तुम यहां क्या कर रहे हो।"
फाइनली अद्वैत ने कहा - मैं यहां क्या कर रहा हूं क्या मतलब है। Wifey अगर तुम भूल गई हो तो मैं तुम्हें बता दूं Now you are my wife and today our first night wifey and I can tell you for your kind information that this my room तो अगर मैं यहां नहीं हुँगा तो कहाँ हुँगा।
नव्या जिसके चेहरे पर थोड़ी देर पहले शौनक और उदासी थी उसकी जगह सीरियसनेस और गुस्सा आ गया और उसने मजाक उड़ाते हुए कहा - "oh really wife and wifey अद्वैत तुम अद्वैत ही होना। शायद मैं नहीं तुम भूल गए हो कि थोड़ी देर पहले तुमने ही कहा था की नहीं तुम मुझे अपनी वाइफ नहीं मानोगे और न ही शादी को और रही बात रूम की तो थोड़ी देर पहले मैंने भी तुमसे ये ही कहा था कि ये तुम्हारा रूम है तुम कहां जा रहे हो तुम्हें याद है तुमने क्या कहा था शायद तुम भूल गए होंगे चलो ठीक है मैं याद दिला देता हूं तुमने कहा था कि रूम मैं तुम्हारे साथ शेयर करूंगा बिल्कुल भी नहीं मैं बाहर सो जाऊंगा पर तुम्हारे साथ रूम शेयर नहीं करोंगा। मैं तुम्हारा चेहरा तक नहीं देखना चाहता तुम्हारे साथ रूम शेयर करने की बात तो बहुत दूर है। नव्या ने अद्वैत की एक्टिंग करते हुए कहा।
नव्या अद्वैत पर गुस्सा कर रही थी लेकिन ये देखकर अद्वैत को खुशी महसूस हो रही थी। उसके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी। वो उसे इसी तरह confident , impulsive और brave ही तो देखना चाहता था । आज उसे उसकी पुरानी नव्या मिल गई थी।
अद्वैत ने अपने कान पर हाथ रखते हुए कहा - sorry jaan मैं उस वक्त गुस्से में था। तो इसीलिए मैंने अपने गुस्से में पता नहीं तुमसे क्या-क्या कह दिया।
नव्या उसकी तरफ देखा और बोला क्या कहा - "तुमने जान आर यू मैड अद्वैत आखिर तुम्हें हुआ क्या है अपनी गलती का इतनी जल्दी एहसास कैसे हुआ और क्या तुम्हें अब नहीं लग रहा है कि मैंने ये शादी पैसों के लिए नहीं की है।"
अद्वैत ने अपनी नजर नीचे झुकते हुए कहा - आई एम सॉरी मैंने बोला ना में उस वक्त गुस्से में था और पता नहीं मैं अपने गुस्से में तुमसे क्या-क्या नहीं कह दिया बट अब मुझे पता चल चुका है कि तुमने यह शादी अपनी बहन को बचाने के लिए कि है मुझे पता चल चुका है की शादी के वक्त मेरे डैड ने तुमसे कहा था कि अगर तुम मुझे से शादी नहीं करोगी तो निखिल और निकिता की शादी नहीं होगी और निकिता ने तुम्हें शादी के लिए मजबूर करने के लिए सुसाइड करने की कोशिश की थी इसलिए तुम ने मुझे से शादी करने के लिए तैयार हुई। लेकिन अब मैं सच जान चुका हूं तो मैं अब तुम्हें कोई चोट नहीं पहुंचाऊंगा और नहीं तुमसे कुछ कहूंगा आई प्रॉमिस बल्कि तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दूंगा।" लास्ट लाइन अद्वैत ने यह बात बहुत धीरे कही थी इसलिए नव्या सुन नहीं पाई।
नव्या शॉक्ड थी और उसने हिचकिचाते हुए कहा - त..त.. तुम्हें कैसे पता चला क्या तुम्हारे पापा जी ने तो बताया बट ये बात तो उन्हें भी नहीं पता थी कि नव्या ने सुसाइड करने की कोशिश की थी तो कैसे। अद्वैत ने कॉम एक्सप्रेशन के साथ जवाब दिया - "तुम्हारी दादी ने बताया।"
नव्या ने फिर से शौक होते हुए कहा - "दादी ने बट आई मीन उन्होंने तुम्हें कब बताया इस बारे में क्या दादी नीचे मिलने मिलने आई और तुम ने मुझे बताया नहीं मैं जाकर उनसे मिल कर आती हूं और वह इतनी रात को क्यों आई मिलन वह भी ना। मैं भी उनको मिलकर आती हूं। बोलकर वो बाहर जाने लगी।"
लेकिन अद्वैत ने उसे रोकते हुए कहा - "नहीं जान दादी यहां नहीं आई। नव्या ने उसे घूरते हुए कहा - "वेट तुम मुझे बार-बार ये जान जान क्यों कह रहे हो और अगर दादी नहीं आई तो तुम्हें ही बात किसने बताई और कब बताई।" अद्वैत ने एक छोटी सी स्माइल करते हुए कहा - "उन्होंने मुझे फोन किया था और रही बात जान कि तो अब तुम मेरी वाइफ हो। अब तो मुझे इतना हक है।
नव्या ने हिचकिचाते हुए कहा - व्हाट अद्वैत तुम यह क्या कह रहे हो आई मीन तुम जानते हो ना ये शादी । बोलते हुए वो रोक गई। अद्वैत ने उसकी बात को पूरी करते हुए बोला - सिर्फ एक मजबूरी है। डॉन'टी वरी मैं जानता हूं ये बात भी बहुत अच्छी तरह जानता हूं की शादी का कोई फ्यूचर नहीं है और ये भी बहुत अच्छे से जानता हूं कि तुम करण से प्यार करती हो और हमेशा उसी से करती रहोगी तुम चिंता मत करो। तुम चिंता मत करो मैं तुम्हें शादी को अपनाने के लिए फोर्स नहीं करूंगा बल्कि मैं खुद तुम्हारी शादी करण से कराऊंगा। आई प्रॉमिस मैं तुम्हारी खुशियों के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं। बोलते हुए उसके चेहरे पर कड़वी स्माइल आ गई। शायद सिर्फ अद्वैत ही जानता था कि यह कहते हुए उसके दिल में कितना दर्द हो रहा था।
नव्या शॉक्ड थी और उसने कहा - "नहीं अद्वैत उसकी कोई जरूरत नहीं है कारण मेरा पास्ट था मैं इस शादी को अपानने के लिए तैयार हूँ| अब मेरे दिल में करण के लिए कोई जगह नहीं है।" उसने बोलते हुए अपना सिर नीचे झुका लिया।
अद्वैत ने उसके Chin को ऊपर कर और फिर से एक दर्द भरी मुस्कराहट के साथ बोला - "ओह रियली नव्या मेरी जान कम से कम तुम झूठ बोल रही हो तो अच्छी तरह बोला और उसने नीचे पड़े हुए फोटो फ्रेम को उठाते हुए कहा तुम इस शादी को मौका देना चाहती हो ऐसे नव्या तुम अभी भी करण की फोटो देखते हुए रो रही थी बल्कि मैंने फोटो डस्टबिन में फेंक दी थी तुमने यह फोटो डस्टबिन से उठाकर इसे अपने दिल से लगाए हुए बैठी थी और कह रही हो कि करण के लिए अब तुम्हारे दिल में जगह नहीं हैं।"
नव्या ने फिर से अपना सिर नीचे झुका लिया और कहा - वो मैं।
नव्या उसे एक्सप्लेन करना चाहती थी लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोले और यह बात भी जानती थी कि अद्वैत जो भी बोल रहा है। वो सच है। उसने कुछ बोलने के लिए अपना मुंह खोला - "अद्वैत"। लेकिन उसकी बात पूरी होने से पहले ही अद्वैत ने कहा - "नव्या अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है और ना ही अब इस बारे में बात करने की भी कोई जरूरत है और अब तुम जाओ और फटाफट से चेंज कर लो तुम इसमें अनकंफरटेबल फील कर रही हुँगी ना अब जाओ और फटाफट से चेंज करके आओ उसके बाद मैं भी चेंज कर लूंगा। Okay you can go and change ।" बोलकर वो बालकनी में चला गया या फिर एक small trace जो अद्वैत के रूम से अटैच थीं।
क्योंकि अगर अब वह थोड़ी देर भी वहां रुकता तो वह अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाता। इसीलिए अद्वैत ने वहां से जाना ही सही समझा।
नव्या ने एक नजर उठा कर बालकनी में खड़े अद्वैत को देखा और फिर सोफे पर रखे अपने सूटकेस को खोला और उसमें से अपने कपड़े निकाल कर बाथरूम में चली गई।
अद्वैत जो बालकनी में खड़ा था इस वक्त उसकी आंखें एकदम लाल हो चुकी थी सिर्फ वही जानता था कि इस वक्त उसके दिल में कितना दर्द था। उसने गहरी सांस लेते हुए और आसमान की तरफ देखते हुए अपने मन में कहा - "भगवान जी आपने मुझे भेजा ही क्यों अब तो मुझे पहले से भी ज्यादा दर्द मिलेगा अपनी नव्या को अपनी जान को किसी और के साथ देख कर उस करण के साथ देखकर। इससे अच्छा था मुझे भेजते ही नहीं और भेजना ही था तो इस टाइम क्यों भेजा मुझे उस टाइम भेजना तब करण और नव्या के प्यार नहीं हुआ था अगर उसे टाइम भेजते तो मैं सोच भी सकता था कि मैं और मैं और नव्या एक साथ रह सकते हैं बट अब ये इंपॉसिबल है और अगर वो चाहे भी तो भी मैं उसे अपने साथ नहीं रख सकता क्योंकि मैं जानता हूं। मेरा साथ रहना सिर्फ उसकी मजबूरी होगी और उससे हमेशा मेरे साथ रहकर सिर्फ तकलीफ ही मिलेंगी इसलिए उसका मुझसे दूर रहना ही ठीक है।" बोलते हुए उसकी आंखों से एक आंसू की बूंद झलक ही आई।
उसने उस आँसू की बूंद को को साफ करते हुए कहा - "बट कोई नहीं अगर नव्या की खुशी इसमें है तो यही सही में उसकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं| किसी की जान लेने के लिए भी और अपनी जान देने के लिए भी। अब मैं नव्या और करण को एक कर कर ही रहूंगा।"
कुछ देर तक अद्वैत वहीं खड़ा रहा थोड़ी देर बाद उसे पीछे से एक आवाज आई - "अद्वैत।"
अद्वैत ने पीछे मुड़कर देखा वो ब्लैकं था। उसके पीछे नव्या खड़ी थी। जिसने इस वक्त फुल लेंथ स्टेन की एक पतली सी नाइट ड्रेस पहनी हुई थी जोकि फुल स्लीव थी। हाथों में अभी भी पिंक कलर का चूड़ा था गले में मंगलसूत्र मांग में सिंदूर था। वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। एकदम किसी नई नवेली दुल्हन की तरह वैसे वो थी भी। (Picture check on Instagram id its.navyakapoor and follow because that only for this story)
अचानक से अद्वैत नव्या को अपनी तरफ खींचता हैं नव्या सीधी उसकी बाहों में जा गिरी और अद्वैत ने एक टीजिंग स्माइल के साथ कहा - "जान मैं जानता हूं आज हमारी सुहागरात है लेकिन तुम ही बोल रही थी कि हमारी शादी नॉर्मल नहीं है लेकिन अब तुम खुद । मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है अगर तुम सुहागरात बनाना चाहती हो।"चाहती हो सुहागरात बनाना तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।"
क्या होगा आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए रिबॉर्न विथ ए लाइसेंस टू किल: पॉलीटिशियन टर्नेड माफिया लॉर्ड। Reborn with a License to Kill: Politician Turned Mafia Lord।
Guys please support my novel Like comment share and also give review on story and follow on Instagram id its.navyakapoor.